Wed. Dec 17th, 2025

बुजुर्ग को खेत से घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया बाघ, शव बरामद

-खेत में गेहूं काट रहे बुजुर्ग बीरेंद्र सिंह पर घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर दिया। बाघ बीरेंद्र सिंह को घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया। शोर सुनकर परिजन और ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े। लेकिन, बाघ ने उसे नहीं छोड़ा। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

कोटद्वार के रिखणीखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत मेलधार के राजस्व ग्राम डल्ला में खेत में काम कर रहे बुजुर्ग बीरेंद्र सिंह पर बाघ ने हमला कर मार डाला। ग्रामीणों ने शव घटनास्थल से 100 मीटर दूर झाड़ियों से बरामद किया। सूचना मिलने के बाद दीवा रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में वन विभाग की टीम गांव के लिए रवाना हो गई। घटना गुरुवार शाम 6 बजे की है।

ग्राम प्रधान खुशेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम डल्ला के तोक गांव लडवासैंण निवासी बीरेंद्र सिंह (73) गुरुवार शाम को घर के समीप ही खेतों में गेहूं काट रहे थे। इस दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने उन पर हमला कर दिया। बाघ बीरेंद्र सिंह को घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया। शोर सुनकर परिजन और ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े। लेकिन, बाघ ने उसे नहीं छोड़ा। ग्रामीणों ने आग जलाकर और शोर मचाकर किसी तरह बाघ को भगाया। बाघ ने उनके चेहरे और गले को बुरी तरह से जख्मी कर दिया।

कर्तिया की बीडीसी सदस्य विनीता ध्यानी, जिला पंचायत सदस्य शालिनी बलोधी व विनयपाल सिंह नेगी ने बताया कि पूरा क्षेत्र कालागढ़ टाइगर रिजर्व से सटा है। जहां बाघ की मूवमेंट बनी हुई है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है। कांग्रेस की पूर्व प्रदेश महामंत्री रंजना रावत ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने व बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *