टिहरी बांध विस्थापितों के गांव बनेंगे राजस्व ग्राम, सरकार का फैसला
देहरादून। टिहरी बांध विस्थापितों की लंबे समय से चल रही मांग पूरी होने जा रही। विस्थापितों के गांवों को सरकार ने राजस्व ग्राम का दर्जा देने का निर्णय लिया। हरिद्वार जनपद और पशुलोक ऋषिकेश में विस्थापित हुए नौ गांवों को इसका फायदा मिलेगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। सहमति बनने के बाद मुख्य मंत्री ने टिहरी बांध विस्थापित गांवों को राजस्व ग्राम में शामिल करने के निर्देश दिए। अब राजस्व विभाग इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा।
टिहरी बांध विस्थापित यह गांव बनेंगे राजस्व ग्राम
हरिद्वार जनपद में विस्थापित क्षेत्र पथरी भाग 3 के टिहरी विकासनगर व बंदराकोटी। पशुलोक ऋषिकेश के मालीदेवल, बिरयानी, पेंदार्स, असेना, लमपोंगडी, गोजियाना, सिंराई, सिंराई राज गांव और डोबरा।