Fri. Nov 22nd, 2024

शहीद टीकम सिंह की सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि, चचेरे भाई ने दी मुखाग्नि

टीकम की यूनिट दस दिन के लिए स्पेशल मिशन पर लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तैनात थी। इसी दौरान सोमवार को उनकी शहादत की खबर आई। उप जिलाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि अभी शहादत के कारणों की जानकारी नहीं मिली है।

भारत-चीन सीमा पर शहीद हुुए उत्तराखंड के आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट टीकम सिंह का पार्थिव शरीर आज देहरादून पहुंचा। दोपहर 3:30 बजे शहीद शहीद का पार्थिक शरीर उनके गांव सेलाकुई के राजावाला ले जाया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी शहीद के घर पहुंचे। शहीद के आवास पर प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। शाम को प्रेमनगर स्थित शमशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। चचेरे भाई शुभम रावत ने शहीद की चिता को मुखाग्नि दी।

Uttarakhand News Martyr Assistant Commandant tikam Singh dead body will reach dehradun today

राजावाला निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार राजेंद्र सिंह नेगी के बेटे टीकम सिंह नेगी (34) आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट थे। वह वर्ष 2011 में आईटीबीपी में भर्ती हुए थे। उनका विवाह वर्ष 2018 में टिहरी के चंबा स्थित ग्राम बादशाहीठौल में हुआ था। वह अपने पीछे पिता, पत्नी और तीन साल के बेटे को छोड़ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *