अभी इन कक्षाओं की ऑनलाइन ही होगी पढ़ाई, बच्चे नहीं जाएंगे स्कूल
-शिक्षा सचिव के आज के आदेश भी किया गया है स्पष्ट। पांचवीं तक के छात्रों को होगी ऑनलाइन पढाई
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। उत्तराखंड शासन ने हालांकि कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई ऑफलाइन शुरू करवा दी है। लेकिन, नर्सरी से लेकर पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं अभी स्कूल नहीं आएंगे, इनकी पढ़ाई ऑनलाइन ही होगी। फीस को लेकर शिक्षा सचिव की ओर से जारी आज के आदेश ने भी यह स्पष्ट किया गया है।
गौरतलब है कोरोना महामारी के कारण शिक्षा सत्र 2020-21 में स्कूल बंद रहे। बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए कुछ व्यवस्था ऑफलाइन की गई। लेकिन, अन्य कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन ही हुई। गत 4 फरवरी को हुए आदेश में कक्षा 6 से 8 और 9 व 11 के छात्र-छात्राओं के लिए भी ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दी गई। हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अभिभावक डरे हुए हैं और बच्चों को भेजने के लिए तैयार नहीं हैं। शायद इस निर्णय पर दोबारा विचार हो। लेकिन, यह स्पष्ट है कि पांचवीं तक के बच्चे फिलहाल स्कूल नहीं जाएंगे, उनकी पढ़ाई ऑनलाइन ही होगी।