दो दिन पहले बाइक को टक्कर मारकर फरार ट्रक चालक को पुलिस ने दबोचा, बाइक सवार की हो गई थी मौत
-रानी पोखरी में पुल पर हुआ हादसा। ट्रक चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक को मारी टक्कर। उसके बाद ट्रक चालक फरार हो गया। आज पुलिस ने रुड़की से ट्रक चालक को पकड़ लिया।
देहरादून (dehradun)। रानीपोखरी (ranipokhri) क्षेत्र में दो दिसंबर को बाइक को टक्कर मारकर फरार हुए ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार (arrested) कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को रुड़की से ट्रक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ट्रक चालक की पहचान मोहम्मद शमशाद (Mohammad Shahid) निवासी जोरसी रुड़की जनपद हरिद्वार के रूप में हुई।
गौरतलब है कि 2 दिसंबर को रानीपोखरी क्षेत्र में जाखन पुल के ऊपर अज्ञात ट्रक चालक ने बाइक को ओवरटेक करने के प्रयास में टक्कर मार दी। टक्कर मारकर ट्रक चालक भाग गया था। बाइक सवार को स्थानीय पुलिस की मदद से जौलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई थी। मृतक की पहचान कुन्दन लाल पुत्र गोविन्द सिंह निवासी जोगियाना अठूरवाला के रूप में हुई।
स्थानीय था मृतक, पुलिस ने तत्काल शुरू की कार्रवाई
मृतक स्थानीय था, जिस कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश की संभावना को देखते हुए डोईवाला पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम गठित कर अज्ञात ट्रक चालक की खोज शुरू की गई। संभावित रास्तों में लगे टीवी कैमरे चेक किए गए। जांच में उजागर हुआ कि एक ट्रक घटना के तुरंत बाद एक ट्रक बहुत तेज स्पीड से मुख्य सड़क से न जाकर गलियों से होता हुआ हरिद्वार की तरफ गया।
‘Radhika’ से आया पकड़ में
सीसीटीवी कैमरो में ट्रक का नंबर स्पष्ट नहीं दिखा। लेकिन, ट्रक के दोनों और अंग्रेजी में RADHIKA लिखा था। इस सूचना को डेवेलप करते हुए पुलिस ने पूछताछ की। ट्रांसपोर्टर्स, चालकों, ढाबा संचालकों व पेट्रोल पंप आदि से जानकारी जुटाने पर पता चला कि ट्रक लंढौरा रुड़की का है। 3 दिसंबर को मृतक के परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। आज 4 दिसंबर को पुलिस ने अभियुक्त मोहम्मद शमशाद को ट्रक (संख्या UK 17 CA 0641) के साथ गिरफ्तार कर लिया।