उत्तरकाशी के डीएम होंगे अब मयूर दीक्षित, उधम सिंह नगर व बागेश्वर के भी बदले
देहरादून। सरकार ने राज्य में आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके तहत उत्तरकाशी, उधमसिंह नगर और बागेश्वर के जिलाधिकारी बदले गए हैं। गुरुवार को तबादला आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उधमसिंह नगर के मुख्य विकास अधिकारी रहे मयूर दीक्षित को उत्तरकाशी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। जबकि, उत्तरकाशी के जिलाधिकारी रहे आशीष कुमार चौहान को अपर सचिव, नागरिक उड्डयन बनाया गया है। साथ ही यूसीएडीए के मुख्य कार्यकरी अधिकारी का भी जिम्मा दिया गया है। उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी डॉ नीरज़ खैरवाल का तबादला मुख्यमंत्री के अपर सचिव, उर्जा और यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक पद पर कर दिया गया है। बागेश्वर की ज़िलाधिकारी रही रंजना उधमसिंह नगर की नई ज़िलाधिकारी बनायी गई हैं। इसके साथ ही हरिद्वार के नगर आयुक्त व अपर मेलाधिकारी रहे नरेंद्र सिंह भंडारी का तबादला नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी पद पर किया गया है। पौड़ी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना को उधमसिंहनगर का मुख्य विकास अधिकारी बना कर भेजा गया है। उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट समेत कई अन्य विभागों से जुड़े पीसीएस ऑफिसर आशीष भटगाई को पौड़ी का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।