Wed. Dec 17th, 2025

आलोक शेखर तिवारी को बनाया अपर सचिव शिक्षा, मनीषा पंवार को इएपी की अतिरिक्त जिम्मेदारी

देहरादून। शासन स्तर के कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारी में फेरबदल किया गया है तो जनपदों में कुछ का तबादला किया गया है। वरिष्ठ आईएएस मनीषा पंवार को अपर मुख्य सचिव ईएपी की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। जबकि, आलोक शेखर तिवारी को अपर शिक्षा सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।
आईएएस एसए मुरुगेशन को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें यूईएपीयूडीआरपी का परियोजना निदेशक बनाया गया है। वहीं, आईएएस आनंद वर्धन और आईएएस शैलेश बगोली की जिम्मेदारी कम की गई है। वर्धन से इएपी हटाया गया है तो बगोली से यूईएपीयूडीआरपी हटा दिया गया है। दूसरी तरफ, आईएएस अंशुल सिंह को हरिद्वार का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है, उन्हें पौड़ी से हरिद्वार भेजा गया है। साथ ही आईएएस प्रतीक सिंह को नैनीताल डिप्टी कलेक्टर बनाकर भेजा गया है। उनका हरिद्वार से तबादला किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *