Fri. Nov 22nd, 2024

इवा आशीष बनी टिहरी गढ़वाल की जिलाधिकारी, शासन ने किए आईएएस व पीसीएस के तबादले

देहरादून। टिहरी गढ़वाल के जिलाधिकारी के पद पर इवा आशीष श्रीवास्तव की नियुक्ति की गई है। इवा अब तक अपर सचिव मुख्यमंत्री और गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के एमडी की जिम्मेदारी संभाल रही थी। जीएमवीएन की जिम्मेदारी आशीष सिंह चौहान को दी गई है। गौरतलब है कि मंगेश घिल्डियाल के केन्द्र में चले जाने के कारण टिहरी में जिलाधिकारी का पद खाली हुआ था। टिहरी गढ़वाल की नव नियुक्ति जिलाधिकारी इवा के पति आशीष कुमार श्रीवास्तव देहरादून जिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं।
शासन ने सोमवार को दो आईएएस व 10 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है। आईएएस इवा आशीष श्रीवास्तव को अपर सचिव सामान्य प्रशासन, मुख्यमंत्री, पेयजल, प्रबन्ध निदेशक, गढ़वाल मंडल विकास निगम व संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए जिलाधिकारी टिहरी एवं टिहरी बांध परियोजना का पुनर्वास निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि, अपर सचिव नागरिक उड्डयन व मुख्य कार्याधिकारी यूकाडा आशीष कुमार चौहान को प्रबन्ध निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम बनाया गया है। दूसरी तरफ, शासन ने 10 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। आलोक कुमार पाण्डेय को नगर आयुक्त हरिद्वार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अपर आयुक्त कर देहरादून हेमन्त कुमार वर्मा को एडीएम बागेश्वर, एडीएम बागेश्वर राहुल कुमार गोयल को अपर आयुक्त कर देहरादून, एडीएम चमोली मोहन सिंह बर्निया को अपर मुख्य नगर अधिकारी, नगर निगम देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं,एसडीएम चंपावत शिप्रा जोशी को एसडीएम अल्मोड़ा, गौरव पाण्डेय को एसडीएम अल्मोड़ा, हिमांशु कफल्टिया को एसडीएम चंपावत, जितेन्द्र वर्मा को एसडीएम पौड़ी, कुमकुम जोशी को एसडीएम चमोली, संदीप कुमार को एसडीएम पौड़ी और सुधीर कुमार को एसडीएम चमोली के पद पर नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *