मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग में हुए ट्रांसफर, डॉ मनोज उप्रेती बने देहरादून के सीएमओ

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने फेरबदल किया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कई डॉक्टर्स तबादला किया गया है। शासन ने आज तबादला आदेश भी जारी कर दिए हैं।
डॉ मनोज उप्रेती को देहरादून का सीएमओ बनाया गया है। जबकि, डॉ शिखा जंगपांगी को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय देहरादून के पद पर तैनात किया गया है।
– विवादित रहे डॉ अनूप डिमरी को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में भेज दिया गया है।
-डॉ सुमन आर्य को प्रभारी निदेशक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय देहरादून में तैनाती मिली
-बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डीपी जोशी को उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर तैनाती मिली
-.रेडियोलॉजिस्ट डॉ संजय जैन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल के पद पर तैनात किया गया
-डॉ जीएस राणा को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय चमोली भेजा गया
-डॉ केशव सिंह चौहान की मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी के पद पर तैनाती
-डॉ केके अग्रवाल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली बनाकर भेजा गया