अब नहीं होगा प्रवक्ताओं का वर्चुअल प्रशिक्षण, एससीईआरटी के जारी किए आदेश
देहरादून। सूबे के इंटर कालेजों के प्रवक्ताओं का 2 और 7 सितंबर से होने वाला वर्चुअल प्रशिक्षण फिलहाल नहीं होगा। प्रशिक्षण निरस्त कर दिया है। सोमवार को एससीईआरटी ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं।
एससीईआरटी के अपर निदेशक अजय कुमार ढौंडियाल ने प्रशिक्षण स्थगित करने किए जाने के सम्बन्ध में डॉयट प्राचार्यों और मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है। गौरतलब है कि भूगोल, इतिहास और सैन्य विज्ञान के प्रवक्ताओं का वर्चुअल प्रशिक्षण 2 से 4 तक होना था। जबकि, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र और समाजशास्त्र के प्रवक्ताओं का वर्चुअल प्रशिक्षण 7 से 9 सितंबर तक होना था। दोनों ही प्रशिक्षण स्थगित हो गए हैं।