Fri. Nov 22nd, 2024

देहरादून की त्रिशला ने यूपीएससी में हासिल की दूसरी रैंक

– यूपीएससी परीक्षा देने के लिए त्रिशला ने एमएनसी की नौकरी को छोड़ दी थी। त्रिशला ने दून से ही स्कूली शिक्षा हासिल की और मास्टर करने के बाद एमएनसी में नौकरी करने लगी।

शब्द रथ न्यूज, (shabd rath news)। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) के नतीजे घोषित हो गए हैं, इसमें देहरादून की त्रिशला ने दूसरी रैंक हासिल की है। त्रिशला ने इसके लिए एमएनसी की नौकरी छोड़कर कोरोनाकाल में घर में रहकर पढ़ाई की। कठिन परिश्रम के बल पर यूपीएससी परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की है।

त्रिशला ने देहरादून से ही स्कूली शिक्षा हासिल की है। मास्टर करने के बाद वह एमएनसी में नौकरी करने लगीं। त्रिशला के पिता डॉ कौशल कुमार और माता तृप्ता कुमार का कहना है कि बेटी ने परिवार के साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। त्रिशला का छोटा भाई पार्थ पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

त्रिशला ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लिखित परीक्षा और दो महीने साक्षात्कार के लिए पढ़ाई की, उन्हें सफलता हाथ लगी। साथ ही कहा कि इस कामयाबी में सबसे बड़ा सहयोग मेरे माता-पिता का है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *