Thu. Nov 21st, 2024

त्रिवेंद्र रावत ने हरीश रावत का आदेश किया रद, हरिद्वार में अब गंगा होगी पहले जैसी

हरीश रावत ने वर्ष 2016 में गंगा पर स्केप चैनल बनाने के दिए थे निर्देश, तीर्थ पुरोहित कर रहे थे विरोध, आज हुई मांग परी

देहरादून (dehradun)। पावन नगरी हरिद्वार (hridwar) में गंगा अब अपनी पुरानी स्थिति यानी वर्ष 2016 से पहले स्थिति में हो जाएगी। हरीश रावत (harish rawat) के गंगा पर स्केप चैनल (scep chainal) बनाने के आदेश को त्रिवेंद्र सिंह रावत (trivendra singh rawat) ने रद कर दिया है। इससे हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा को फिर अपना पुराना स्वरूप मिल पाएगा।

गौरतलब है कि वर्ष 2016 में तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने हरकी पैड़ी पर गंगा को स्कैप चैनल के रूप में बदलने का आदेश जारी किया था, जिसे रविवार यानी आज मुख्यमंत्री ने निरस्त कर दिया है। हरकी पैड़ी पर गंगा को स्कैप चैनल बनाने का लगातार विरोध हो रहा था।रविवार को अखाड़ा परिषद के संतों और गंगा सभा के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद सरकार ने एस्केप चैनल के अध्यादेश को निरस्त करने के निर्देश दे दिए।

61 दिन से चल रहा था आंदोलन

हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित लंबे समय से अध्यादेश निरस्त करने की मांग कर रहे थे। गंगा के सम्मान के लिए तीर्थ पुरोहित 61 दिन से हरकी पैड़ी पर धरना दे रहे थे। आज उनकी मांग पूरी हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *