मंगलवार और शुक्रवार को नहीं चलेंगी ट्रेन, आरओबी निर्माण के कारण लिया फैसला
देहरादून (dehradun)। देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (Dehradun-new Delhi shatabdi express) और देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस (dehradun-kathgodam Jan shatabdi express) का मंगलवार और शुक्रवार को संचालन नहीं होगा। वहीं, देहरादून से प्रयागराज के बीच संचालित होने वाली लिंक एक्सप्रेस (link express) को मंगलवार को देहरादून के बजाय लक्सर से ही रवाना किया गया। मोतीचूर-रायवाला के बीच आरओबी (Rob) निर्माण के कारण ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई गई है।
स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस और देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस के संचालन पर रोक लगाई है। फिलहाल दोनों ट्रेनें मंगलवार व शुक्रवार को नई दिल्ली और काठगोदाम नहीं जाएंगी। लिंक एक्सप्रेस मंगलवार को देहरादून नहीं आएगी। प्रयागराज से देहरादून के आने वाली लिंक एक्सप्रेस मंगलवार को देहरादून नहीं आएगी। ट्रेन को लक्सर से ही प्रयागराज के लिए रवाना किया जाएगा।
