Thu. Nov 21st, 2024

टीवी एक्टर चंद्रमुखी चौटाला पहुंची देहरादून, टपकेश्वर मंदिर में की पूजा

-सब टीवी के सीरियल एफआईआर में निभाया था चंद्रमुखी चौटाला का किरदार। उनका असली नाम कविता कौशिक है। उत्तराखंड में जन्मी कविता ने नैनीताल से की है पढ़ाई। एकता कपूर से सीरियल कुटुंब से मिला था ब्रेक।

देहरादून (dehradun)। एफआईआर सीरियल (fir tv serial) से टीवी इंडस्ट्री में धूम मचाने वाली चंद्रमुखी चौटाला (Chandra mukhi chautala) यानी कविता कौशिक (kavita Kaushik) देहरादून में हैं। रविवार को उन्होंने परिवार के साथ टपकेश्वर महादेव (tapkeshwar temple) मंदिर के पूजा-अर्चना कर महादेव का आशीर्वाद लिया। कविता कौशिक सदभाव कुंज निवासी अपने मौसा विवेक बाली (Vivek Bali) के घर आईं हैं।

बेबाक इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला की भूमिका से बनी पहचान

सब टीवी के शो एफ आई आर की कविता कौशिक उर्फ चंद्रमुखी चौटाला बिंदास व बेबाक इंस्पेक्टर की भूमिका से कवि‍ता ने अपनी अलग पहचान बनाई थी।

नैनीताल में हुई कविता की पढ़ाई

कविता का जन्म 15 फरवरी 1981 में सीआरपीएफ अधिकारी दिनेश चंद्र कौशिक के घर काशीपुर उतराखंड में हुआ था। उन्होंने नैनीताल के ऑल सेंट्स कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है। एफआईआर में अपनी हरकतों से दर्शकों को गुदगुदाने वाली कविता कौशिक ऑफ स्क्रीन भी उतनी ही मजाकिया हैं।

एकता कपूर के सीरियल कुटुंब से हुई अभिनय करियर की शुरूआत

कॉलेज के दिनों से ही कविता को इवेंट होस्टिंग व एंकरिंग का शौक रहा है। वर्ष 2001 में एकता कपूर के शो ‘कुटुंब’ के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया और सिलेक्ट होने के बाद मुंबई आ गईं। 12 साल के करियर में कविता कौशिक ने 16 टीवी सीरियल किए हैं।कविता कौशिक ने फिल्मों में भी गिने चुने रोल किए है। उनकी पहली फिल्म 2004 में आई थी’एक हसीना थी’।

कविता ने केदारनाथ में की थी शादी

कविता कौशिक ने रॉनित बिस्वास के साथ केदारनाथ मंदिर में शादी की थी। शादी में कविता के घरवाले व कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद रहे थे। कविता लंबे समय तक एक्टर नवाब शाह के साथ रिलेशन में भी रही। ब्रेकअप के बाद उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड रॉनित से शादी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *