Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड में दो नए शहर बसाने का रास्ता साफ

किच्छा के निकट पराग फार्म व डोईवाला के निकट दो नए शहर बसाने को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दिखा दी थी। मंत्रालय ने इन दोनों टाउनशिप को लेकर कुछ और जानकारियां मांगी थीं। अब राज्य सरकार ने यह डिटेल उपलब्ध करा दी है, जिसके बाद जल्द ही इन दोनों शहरों को बसाने को केंद्र की मंजूरी मिल सकती है।

प्रदेश में दो नए शहर बसाने का रास्ता लगभग साफ हो चुका है। शहरी विकास एवं आवासन मंत्रालय से कभी भी इस संबंध में अनुमति मिल सकती है। इसके लिए राज्य सरकार से जो जानकारियां मांगी गई थीं, वह उपलब्ध कराई जा चुकी हैं।

किच्छा के निकट पराग फार्म व डोईवाला के निकट दो नए शहर बसाने को केंद्र सरकार ने प्रारंभिक तौर पर हरी झंडी दिखा दी थी। मंत्रालय ने इन दोनों टाउनशिप को लेकर कुछ और जानकारियां मांगी थीं। राज्य सरकार ने यह डिटेल उपलब्ध करा दी है, जिसके बाद जल्द ही इन दोनों शहरों को बसाने को केंद्र की मंजूरी मिल सकती है।

पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र से इस संबंध में अनुरोध करते हुए 1100 करोड़ का प्रस्ताव दिया था। इनमें एक शहर किच्छा के निकट पराग फार्म की भूमि पर इंडस्ट्रियल सिटी के नाम से 378.50 हेक्टेयर भूमि पर बनेगा। दूसरी टाउनशिप, डोईवाला के निकट दून-हरिद्वार हाईवे पर एयरो सिटी के नाम से बनेगी। इंटिग्रेटेड टाउनशिप के नाम से यह शहर 3080.8 भूमि पर बनाया जाएगा। इसमें 746.98 हेक्टेयर सरकारी भूमि और 2333.81 हेक्टेयर निजी भूमि होगी।

अत्याधुनिक शहरों जैसी सभी सुविधाएं 

इन शहरों में आवास विभाग सुविधाएं देगा। इनमें सड़क, सीवर से लेकर अत्याधुनिक शहरों जैसी सभी सुविधाएं शामिल होंगी। टाउन प्लानिंग विभाग की मदद से इन शहरों का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इसी हिसाब से निजी सहभागिता से शहरों को बनाने का काम होगा। सरकार इनमें कुछ अपनी जमीनें भी देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *