नुपुर समर्थक की हत्या: पाकिस्तान के दावत-ए इस्लामी से जुड़े थे कन्हैया का गला काटने वाले रियाज और गौस मोहम्मद
-उदयपुर में जघन्य हत्या के बाद पूरे शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है। सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद है। बर्बरता से दर्जी की हत्या के बाद शहर में चप्पे-चप्पे पर सन्नाटा पसरा है।
मृतक टेलर कन्हैयालाल (फाइल फोटो)
उदयपुर में नुपुर समर्थक दर्जी कन्हैया लाल की हत्या करने वाले दोनों आरोपी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद पाकिस्तान के ‘दावत-ए-इस्लामी’ नाम के संगठन से जुड़े हुए हैं। हत्या के बाद दोनों आरोपी अजमेर दरगाह जियारत के लिए जाने वाले थे। दर्जी की हत्या की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन करवाया है। मृतक के परिजनों ने हत्या के बाद कुछ मांगें रखी थीं। जिस पर सहमति के बाद कन्हैया लाल का शव मॉर्च्युरी में रखवाया गया। गहलोत सरकार ने पीड़ित परिवार को 31 लाख रुपये का मुआवजा और मृतक के दोनों बेटों को संविदा पर नौकरी देने का आश्वासन दिया है।
हत्या की जांच करने के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन किया। एसआईटी टीम उदयपुर पहुंच गई है। इस हत्याकांड की जांच एनआईए भी करेगी। एनआईए की टीम भी आज उदयपुर पहुंचेगी। जबकि, मुख्यमंत्री गहलोत ने अपना जोधपुर दौरा रद्द कर दिया है। वे कुछ देर में जयपुर के लिए रवाना होंगे, जहां वो जयपुर में गृह मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक लेंगे।
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को घेरा
बिहार के बेगूसराय से सांसद और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को घेरा है। उन्होंने राहुल गांधी को धर्म के बजाय मजहब कहने की सलाह दे डाली। दरअसल, राहुल गांधी ने उदयपुर हत्याकांड को लेकर कहा कि इस जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं। धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख्त सजा मिले।
देश में नहीं आने देंगे तालिबानी कल्चर
अजमेर दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन अली खान ने उदयपुर की घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म मानवता के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा नहीं देता है। देश में हम तालिबानी कल्चर नहीं आने देंगे। चाहे जान ही चली जाए। ये जो लोग इस तरह की हरकत कर रहे हैं, उससे न केवल इस्लाम बदनाम होता है, धर्म बदनाम होता है, देश बदनाम होता है। यह गलत है।
बेरहमी से हत्या को लेकर देशभर में गुस्सा
राजस्थान के उदयपुर में दर्जी की बेरहमी से हत्या को लेकर देशभर में गुस्सा है। रियाज और मोहम्मद गौस ने टेलर कन्हैयालाल की हत्या गला रेतकर की। इसके बाद दोनों ने वीडियो शेयर कर कहा कि इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया। वीडियो में दोनों पीएम मोदी को भी धमकी देते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।