रोजगार नारे के साथ उक्रांद कार्यकर्ताओं ने किए सीएम आवास कूच

देहरादून (dehradun)। उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) ने गुरुवार को रोजगार की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास c(house) का घेराव किया। घेराव (protest) के लिए राज्यभर से उक्रांद के नेता व कार्यकर्ता देहरादून पहुंचे थे।
उक्रांद ने गत 12 दिनों से राज्य में कंटर बजाओ जागरुकता अभियान छेड़ रखा है। राज्य से हो रहे लगातार पलायन, बेरोजगारी और सरकार से रोजगार की मांग पर उत्तराखंड क्रांति दल ने मुख्यमंत्री से रोजगार देने की मांग की। गांधी पार्क से उक्रांद कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास के लिए कूच किया। पुलिस ने हाथी बड़कला में उन्हें बेरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। गुस्साए कार्यकर्ता वहीं घरने पर बैठ गए। उसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ज्ञापन लिया।