अच्छी खबर… ऊर्जा निगम कोरोना के कारण अधिकारी-कर्मचारी की मौत पर परिजनों को देंगे 10 लाख रुपए
-यूपीसीएल और पिटकुल ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। कर्मचारियों की मृतकों को कोरोना वारियर घोषित करने की भी है मांग
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो) shabd rath news। उत्तराखंड के ऊर्जा निगम कोरोना संक्रमण से मृत अपने कर्मचारियों के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता (सम्मान राशि) देंगे। यूपीसीएल और पिटकुल ने इसके आदेश जारी कर दिए।
कोरोना के चलते इस साल यूपीसीएल, पिटकुल व यूजेवीएनएल के कई अधिकारी कर्मचारियों की कोरोना से मौत हुई है। पिछले कुछ महीनों में तमाम कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान जान चली गई है। लिहाजा, सभी कर्मचारी संगठन लगातार मांग कर रहे थे कि विभिन्न सरकारी विभागों की तर्ज पर तीनों ऊर्जा निगमों के कर्मचारियों को भी कोरोना वॉरियर घोषित किया जाए। साथ ही काम करते हुए कोरोना से कर्मचारी या अधिकारी के निधन पर उनके परिवार को 50 लाख रुपये की सम्मान राशि दी जाए।
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) व पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) प्रबंधन ने नौ अप्रैल 2020 को जारी हुए आदेशों के आधार पर दोनों निगमों में कोरोना से मृत्यु होने पर परिजनों को दस लाख रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा की। दोनों ही निगमों ने यह भी आदेश जारी किए हैं कि सभी कर्मचारियों को तेजी से कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। वहीं, उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) की ओर से इस संबंध में अभी तक आदेश जारी नहीं हुआ है।