Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) के एडमिट कार्ड कर लें डाऊनलोड, परीक्षा 26 नवंबर को

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) राज्यभर ने 26 नवंबर को कराई जाएगी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परीक्षा कराने की रूपरेखा तय कर ली है। परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा के लिए प्रदेश के 29 शहरों में 178 केंद्र बनाए गए हैं।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर कार्यालय में गुरुवार को बोर्ड सचिव डॉ नीता तिवारी की अध्यक्षता में नोडल परीक्षा केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक की। निर्णय लिया गया कि 26 नवंबर को यूटीईटी प्रथम व द्वितीय की परीक्षाएं कराई जाएंगी। यूटीईटी प्रभारी सीपी रतूड़ी ने बताया कि यूटीईटी प्रथम में 44973 व द्वितीय में 39878 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

प्राथमिक व जूनियर शिक्षक बनने के लिए यूटीईटी प्रथम व द्वितीय उत्तीर्ण का प्रमाणपत्र अनिवार्य है। यूटीईटी का आयोजन कराने की जिम्मेदारी हर साल उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद पर रहती है। परिषद की ओर से यूटीईटी के आवेदन ऑनलाइन भरने की तिथि एक सितंबर से 30 सितंबर तक निर्धारित थी। जबकि, फीस ऑनलाइन जमा करने के लिए चार अक्टूबर तक छूट दी गई थी।

परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि परीक्षा दो पाली में सुबह दस से एक बजे व शाम को दो बजे से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए परिषद जल्द ही कार्यालय में परीक्षा केंद्र प्रभारियों की बैठक करेगी। उन्हें परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड इस बार ऑनलाइन भेजे गए हैं।

परिषद के उपसचिव सीपी रतूड़ी ने बताया कि एडमिट परिषद की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूकेयूटीईटी.कॉम पर अपलोड किए गए हैं। परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *