Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तर-प्रदेश सिंचाई विभाग ने नहीं चुकाया सवा चार करोड़ रुपया, प्रशासन ने ऑफिस कर दिया सील

-हरिद्वार जिला प्रशासन ने की कार्रवाई, रुड़की में हरिद्वार हाईवे पर मलकपुर चुंगी के पास है उत्तर-प्रदेश सिंचाई विभाग का कार्यालय

हरिद्वार जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के रुड़की स्थित कार्यालय सोमवार को सील कर दिया है। मामला 1984 में नहर निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का 4.15 करोड़ रुपये मुआवजा न देने से जुड़ा है।

रुड़की में हरिद्वार हाईवे पर मलकपुर चुंगी के पास उत्तर-प्रदेश सिंचाई विभाग का कार्यालय है। हरिद्वार में बनी गंगनहर, वीआईपी घाट आदि की व्यवस्था इस कार्यालय से देखी जाती है। प्रशासन का कहना है कि 1984 में विभाग ने नहरों के निर्माण के लिए मलकपुर लतीफपुर में गांव वालों की जमीन का अधिग्रहण किया था। जमीन लेने के बाद ग्रामीणें को रुपया नहीं दिया गया। मामले में ग्रामीण कोर्ट में गए तो कोर्ट ने प्रशासन को मुआवजा देने के आदेश दिए।

जिलाधिकारी कार्यालय से किसानों को मुआवजा दिया गया। लेकिन, उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने जिलाधिकारी कार्यालय से दिए गए मुआवजे का बकाया नहीं चुकाया। विभाग पर प्रशासन का 4.15 करोड़ रुपये बकाया है, जिसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। ऐसे में विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी कार्यालय के संग्रह अमीन अमरदीप गर्ग रुड़की तहसील की टीम के साथ उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुंचे।अधिकारियों/कर्मचारियों के कक्षों को सील कर दिया गया। जबकि, अधिशासी अभियंता कार्यालय को खुला रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *