Thu. Nov 21st, 2024

हादसा : ट्रक की चपेट में आई बाइक, मां-बेटी की मौत

दुर्घटना का शिकार हुआ परिवार उत्तर प्रदेश के छुटमलपुर का रहने वाला है। परिवार पहाड़ी गली विकासनगर में शादी समारोह में आया था।

देहरादून। दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर धर्मावाला के समीप बाइक अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में बाइक सवार महिला और उनकी छह वर्षीय बेटी की मौत हो गई। जबक, पति और पांच वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक पर पांच लोग सवार थे।

मिली जानकारी के अनुसार छुटमलपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला इरशाद परिवार सहित बड़े भाई नियाज के बेटे और बेटी की शादी में शामिल होने पहाड़ी गली विकासनगर आया था। बुधवार को शादी समारोह निपट गया था। गुरुवार शाम को वह बाइक पर सवार होकर परिवार सहित छुटमलपुर लौट रहा था। बाइक में उसके साथ पत्नी गुलिस्ता प्रवीन (36), बेटी अलफीसा (10), बेटा असद (5), मोहम्मद शाद (2) सवार थे। बताया जा रहा है कि शाम करीब पौने चार बजे वे धर्मावाला चौकी से करीब 500 मीटर आगे पहुंचे। इस दौरान इरशाद ट्रक को ओवरटेक करने लगा। लेकिन, ट्रक के चालक ने गति कम नहीं की। इस बीच सामने से आ रही बाइक को बचाने के लिए इरशाद ने बाइक को ट्रक की ओर मोड़ दिया, जिससे बाइक ट्रक की चपेट में आकर अनियंत्रित होकर सड़क पर रपट गई। ट्रक का पहिया पत्नी के पेट और बेटी के सिर के ऊपर से होकर गुजर गया।इरशाद और बेटे असद का पैर भी ट्रक की चपेट में आ गया। छोटा बेटा मोहम्मद साद छिटक कर गिर गया। उसे चोटें नहीं आई। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने हादसे की जानकारी सहसपुर थाना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 से सभी घायलों को उप जिला अस्पताल विकासनगर भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने गुलिस्ता प्रवीन और अलफीसा को मृत घोषित कर दिया। इरशाद और असद को प्राथमिक उपचार के बाद दून रेफर कर दिया। थाना प्रभारी सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि ट्रक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *