Thu. Dec 18th, 2025

6 जून को जारी होंगे उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के परिणाम

-शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की मौजूदगी में घोषित होगा रिजल्ट। विद्यालयी शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा परीक्षा परिणाम

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 6 जून यानी कल (सोमवार) घोषित किया जायेगा। रिज़ल्ट परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा। हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर में शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की गरिमामयी उपस्थिति में घोषित किये जायेंगे।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ नीता तिवारी ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि 6 जून को अपराह्न 4 बजे उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर में इस वर्ष के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की उपस्थिति में घोषित किये जायेंगे। परीक्षाफल घोषित होने के बाद परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in व www.uaresults.nic.in पर रिजल्ट जारी किये जायेंगे, जहाँ परीक्षार्थी परीक्षाफल देख सकेंगे।

उन्होंने बताया कि परिषद ने 28 मार्च से 19 अप्रैल के तक बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थी। 1333 परीक्षा केन्द्रों में सफलतापूर्वक परीक्षण हुई।इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में हाईस्कूल में 129778 व इंटर में कुल 113164 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

परीक्षा के बाद 25 अप्रैल से 9 मई के बीच उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। सोमवार को रामनगर में शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, परिषद के सभापति व माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर सहित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षाफल घोषित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *