Mon. Oct 6th, 2025

मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट के बीच विधायकों की देहरादून से दिल्ली तक दौड़

मंत्रिमंडल में शामिल होने की ख्वाहिश के चलते उत्तराखंड के कई विधायकों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की थी। कई विधायक मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले। 

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट के बीच विधायकों ने देहरादून से लेकर दिल्ली तक दौड़ शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर केंद्रीय नेतृत्व से मिलकर विधायक अपना पक्ष रख रहे हैं। मंगलवार को सीएम धामी से मिलने वाले विधायकों का तांता लगा रहा। रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट, घनसाली के विधायक शक्तिलाल शाह, टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय ने मुलाकात की। सोमवार को भी कई विधायक सीएम धामी से मिले थे। उधर, देहरादून के रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की थीं।

पार्टी के कई विधायक अलग-अलग स्तर से मंत्रिमंडल में शामिल होने की ख्वाहिश को पूरा करने की कवायद में जुटे हुए हैं। हालांकि, अभी तक मुख्यमंत्री धामी ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं। मंत्रिमंडल में फिलहाल सीएम धामी को मिलाकर छह मंत्री हैं। 11 में से पांच मंत्री पद खाली हैं। लगातार इन्हें भरने को लेकर चर्चाएं चलती रही हैं। हाल ही में भराड़ीसैंण सत्र के दौरान विपक्ष ने भी विरोध में इस मुद्दे को शामिल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *