उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए अब तक 40 हजार ऑनलाइन पंजीकरण
-तीन मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। जबकि, केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खुलेंगे।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। प्रदेश में चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। अब तक 40 हजार से अधिक यात्री पंजीकरण कर चुके हैं। इस बार यात्रा में भारी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है।
तीन मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। जबकि, केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खुलेंगे। पर्यटन विभाग ने इस बार चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंजीकरण की व्यवस्था शुरू की है।
बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने के लिए यात्री विभाग की वेबसाइट registrationtouristcare.uk.gov.in पर आनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के साथ यात्री को क्यूआर कोड मिलेगा। इससे यह पता लग सकेगा कि पंजीकरण करने वाले यात्री ने दर्शन किए हैं या नहीं। साथ ही यात्रियों के बारे में पूरी जानकारी रहेगी।
अपर निदेशक पर्यटन विवेक चौहान ने बताया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। अब तक 40 हजार से अधिक यात्री अपना पंजीकरण कर चुके हैं।
चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू किया गया है। चारधाम की केयरिंग क्षमता के अनुसार ही यात्री जाएंगे। हमारा प्रयास है कि यात्रा सरल और सुगम हो। इसके लिए चारधामों में व्यवस्था की जा रही है। यह भी कोशिश है कि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री प्रदेश के अन्य मंदिरों में भी जाएं। जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
सतपाल महाराज, पर्यटन मंत्री