Sun. Oct 26th, 2025

उत्तराखंड पेयजल निगम के प्रभारी मुख्य अभियंता कुमाऊं निलंबित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद उत्तराखंड पेयजल निगम कार्मिक अनुशासन एवं अपील विनियमावली 2017 के विनियम-4 के तहत तत्काल प्रभाव से कर दिया गया निलंबित

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। पेयजल निगम के प्रभारी मुख्य अभियंता सुजीत कुमार विकास को निलंबित कर दिया गया है। उन पर फर्म को काम दिलाने के बदले अपनी पत्नी की फर्म के बैंक खाते में पैसा जमा कराने का आरोप है। सचिव पेयजल एवं निगम के अध्यक्ष बगौली की ओर से जारी निलंबन आदेश के मुताबिक, खड़कपुर देवीपुरा, काशीपुर निवासी संजय कुमार ने 20 जनवरी को शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि उनकी फर्म हर्ष एंटरप्राइजेज है, वह पेयजल योजनाओं पर पेटी पर कार्य करते हैं। वर्ष 2022 में तत्कालीन अधीक्षण अभियंता निर्माण मंडल देहरादून सुजीत कुमार विकास ने उनकी फर्म के निगम में पंजीकरण कराने, काम दिलाने का आश्वासन दिया।

छह से आठ जुलाई के बीच उनसे पांच किस्तों में 10 लाख रुपये खाते में डलवाए। विभाग में उपलब्ध अभिलेखों के मुताबिक ये फर्म कुचु पुचु एंटरप्राइजेज का खाता था, जिसमें सुजीत कुमार विकास की पत्नी रंजु कुमारी पार्टनर है। 25 जून को मामले में सुजीत को स्पष्टीकरण के लिए पत्र जारी करते हुए 15 दिन का समय दिया गया था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उधर, 14 जुलाई को सुजीत के खिलाफ विजिलेंस की खुली जांच भी शुरू हो गई है। बगौली ने आदेश में कहा है कि यह आरोप बेहद गंभीर प्रकृति का है।

उन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद उत्तराखंड पेयजल निगम कार्मिक अनुशासन एवं अपील विनियमावली 2017 के विनियम-4 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही कार्यालय महाप्रबंधक प्रशिक्षण, मानव संसाधन प्रकोष्ठ, पेयजल निगम रुड़की कार्यालय में संबद्ध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *