Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: कोरोना संक्रमित पीपीई किट पहनकर डालेंगे वोट

-विधानसभा चुनाव में कोरोना संक्रमित भी मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों के बूथों पर व्यवस्था बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं। बूथ पर सबसे आखिर में कोरोना मरीजों का वोट डलवाया जाएगा। कैंट विस सीट के रिटर्निंग ऑफिसर डॉ शिवकुमार ने बताया कि कोरोना मरीज मतदान से वंचित न रहें, इसके लिए खास व्यवस्था की जा रही है।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कोरोना संक्रमित भी मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। बूथ पर सबसे आखिर में कोरोना मरीजों का वोट डलवाया जाएगा। बूथ पर कितने कोरोना मरीज सक्रिय हैं, उनको पहले ही चिह्नित कर लिया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग/कोविड सर्विलांस टीम की मदद ली जा रही है। इसके बाद कोरोना मरीजों को मतदान स्थल पर बुलाया जाएगा। डीएम डॉ आर. राजेश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमितों के लिए मतदान के अंतिम घंटे में प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मत डलवाने की व्यवस्था की जा रही है।

कोरोना संक्रमितों की अलग लाइन लगवाई जाएगी। मरीज को पीपीई किट पहनाकर मतदान कराया जाएगा। मतदान कर्मचारी भी पीपीई किट में रहेंगे। धर्मपुर विधानसभा सीट के एआरओ शांति प्रसाद जोशी ने बताया कि बूथों पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं। देहरादून जिले में कोरोना के छह हजार एक्टिव मरीज हैं। जबकि, प्रदेश में नौ हजार एक्टिव केस हैं। मतदान के दिन के इन आंकड़ों में बदलाव संभव है।

चुनाव संचालन से जुड़े अफसरों के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग से कोरोना मरीजों के बारे में समन्वय बनाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से जिले के सक्रिय मरीजों के नंबर ले लिए जाएंगे। चूंकि, स्वास्थ्य विभाग की टीम होम आइसोलेशन वाले मरीजों के संपर्क में रहती है। इसलिए कोरोना मरीजों से संपर्क करने में आसानी होगी। मरीज से बूथ की डिटेल ली जाएगी और वोटिंग का समय बता दिया जाएगा। उनसे अपील की जाएगी कि वे बताए गए समय पर तय प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान केंद्र पर आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *