लोकतंत्र का भाग्य विधाता, होता है जागरूक मतदाता
-बुरांसखंडा विद्यालय BAGs की टोली मतदान के दिन निःस्वार्थ भाव से असहाय बुजुर्गों व विकलांग मतदाताओं की सहायता के लिए तैयार रहेंगे बूथ पर।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। भारी बर्फबारी के बाबजूद लोकपर्व के महापर्व को सफल बनाने के लिए बुरांसखंडा इण्टर कॉलेज के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये निष्पक्ष मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया। विद्यालय BAGs के नेतृत्व में युवा छात्र-छात्राओं के सहयोग से पोस्टर रैली से “कौथिक संदेश” देकर निष्पक्ष मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। ‘मतदाता जागरुकता अभियान’ के दौरान मसूरी से नायब तहसीलदार भूपाल सिंह चौहान, एसडीएम कार्यालय कर्मी गोविन्द सिंह नेगी तथा बीएलओ जशोदा देवी भी बूथ स्तर की आवश्यक व्यवस्था करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रों के साथ शरीक हुए।
आगामी 14 फरवरी 2022 को विधानसभा चुनाव के तहत मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाता वोट डालने के लिए अपने-अपने बूथ पर उपस्थित होकर निष्पक्ष रूप से अपने मत का प्रयोग कर भागीदारी सुनिश्चित करें, इस उद्देश्य से कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए प्रधानाचार्य के संरक्षण में विद्यालय BAGs के दिशानिर्देश व शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा स्वयंसेवियों के सहयोग से विद्यालय के युवा छात्र-छात्राओं ने भारी बर्फबारी के बाबजूद “कौथिक संदेश” देकर नुक्कड़ नाटक के जरिये स्थानीय लोगों को संदेश देकर वोट के लिए प्रेरित करते हुए मतदाता जागरुकता अभियान चलाया।
लोकतंत्र की मजबूती के लिए कार्यक्रम को उपयोगी व आकर्षक बनाने के लिए तख्तियों पर लोकतंत्र का भाग्य विधाता, होता है जागरूक मतदाता, आज नहीं करेंगे यदि मतदान, कल होगा हमें बड़ा नुकसान, छोड़ो अभी अपने सारे काम, हाँ पहले करें निष्पक्ष मतदान, देश चले उन्नति की राह तब, सब मिल मतदान करें जब, जन-जन का यह नारा है, मतदान अधिकार हमारा है, आज करे जो राष्ट्र उत्थान, करें उसी को हम मतदान,अभी वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, जैसे श्लोगन द्वारा संदेश देते हुए जागरूक करने की भरसक कोशिश की गई। विद्यालय BAGs द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से विद्यालय आने वाले छात्रों की टोली बनाकर स्थानीय स्तर पर सुविधानुसार सामाजिक दायित्व सौंपा गया। जिसमें दूरस्थ क्षेत्र गढ़, पनियाला, घुपाल, बुरांसखंडा, नालिकला, सुवाखोली, जड़ैच, कोटली और चलचला शामिल हैं।