उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: 8 बजे से मतदान शुरू, मुख्यमंत्री धामी ने किया मतदान
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड की पाचवीं विधानसभा के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं का उत्साह दिख रहा है। बुजुर्ग से लेकर जवान तक मत का प्रयोग करने के लिए केंद्रों पर लाइन में खड़े हैं। राज्य के 80 लाख मतदाता आज उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में लॉक कर देंगे। पिछली बार प्रदेश में 65.56 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार निर्वाचन आयोग के सामने कोविड के चलते मत प्रतिशत बढ़ाने की चुनौती है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरे परिवार के साथ वोट डालने गए हैं।
मतदान केंद्रों पर कोविड के मद्देनजर सैनेटाइजर और ईवीएम का प्रयोग के लिए दस्ताने दिए गए हैं। ताकि, महामारी का प्रसार न हो। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। 80 प्लस के बुजुर्गों में सुबह ही वोट डालने का उत्साह दिखा। हरिद्वार के ऋषि कुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्य आश्रम परिसर में पोलिंग बूथ पर 8 बजे से पूर्व ही मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं से की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस त्योहार में भागीदार बनने की अपील की है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के साथ ही आज उत्तराखंड और गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव के भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। याद रखें- पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम।
अपने वोट का इस्तेमाल कीजिए: प्रियंका गांधी
यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने मतदाताओं से लोकतंत्र के सबसे मजबूत हथियार का इस्तेमाल करने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘प्रिय उत्तराखंड वासियों, पहाड़, प्रकृति, परंपराएं और प्रेम उत्तराखंड की ताकत हैं। आज उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य और उत्तराखंडी स्वाभिमान के लिए लोकतंत्र के सबसे मजबूत हथियार अपने वोट का इस्तेमाल कीजिए। जय उत्तराखंड।