उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: 13 सीटों पर बागियों ने फीकी की भाजपा-कांगेस की चमक
-राज्य में इस बार के चुनावों में भाजपा-कांग्रेस में बड़े स्तर पर बगावत हुई है। दोनों दलों के कई नेताओं ने टिकट वितरण से असंतुष्ठ होकर चुनाव मैदान में बागी बनकर ताल ठोकी है।
आठ सीटों पर उलझी भाजपा
बागी प्रत्याशियों की वजह से भाजपा आठ सीटों पर उलझी हुई है। धर्मपुर में बीर सिंह पंवार, डोईवाला में जीतेंद्र नेगी, कोटद्वार में धीरेंद्र चौहान, रुद्रपुर से राजकुमार ठुकराल, भीमताल से मनोज शाह, धनोल्टी से महावीर रांगड, घनसाली से दर्शन लाल और लालकुंआ सीट से पवन चौहान की वजह से पार्टी के प्रत्याशियों की मुश्किल बढ़ी है।
बगावत से कांग्रेस को मुख्य रूप से पांच सीटों पर चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के सामने यमुनोत्री सीट पर संजय डोभाल, रुद्रप्रयाग में मातबर सिंह कंडारी, घनसाली में भीमलाल आर्य, रामनगर में संजय नेगी और लालकुंआ सीट पर संध्या डालाकोटी ने पार्टी के प्रत्याशियों को मुश्किल में डाला हुआ है।