Sun. Oct 12th, 2025

भाजपा इस तारीख से पहले कर देगी प्रत्याशियों का ऐलान

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि भाजपा 21 जनवरी से पहले प्रत्याशियों की सूची जारी कर देगी। प्रत्याशियों की घोषणा एक चरण में होगी या अलग-अलग चरणों में यह पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड तय करेगा।

कौशिक ने कहा कि पार्टी केंद्रीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार चुनावी रणनीति बनाएगी। पार्टी नामांकन से पूर्व प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी।

कौशिक ने कहा कि पार्टी गत छह महीनों के दौरान 70 विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प यात्रा के जरिये लाखों तक पहुंची। पार्टी के सभी मोर्चों के सम्मेलन आयोजित हुए। 252 मंडलों व 1235 बूथों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों आयोजित किए।

कौशिक ने बताया कि उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। विधानसभा वार पर्यवेक्षकों बनाए गए हैं, जो क्षेत्र में जाकर रायशुमारी से पैनल तैयार कर रहे हैं। पैनल में शामिल नामों को केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजा जाएगा। नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले आ जाएगा। पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता मेें कमेटी गठित की है। पार्टी विजय संकल्प यात्रा के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुझाव पेटिका भी भेजी थी। पार्टी को सभी 70 सीटों से लोगों के सुझाव प्राप्त हो गए हैं। कमेटी ने भी अपने स्तर पर कसरत कर ली है। अब सुझावों को शामिल करते हुए पार्टी घोषणापत्र के प्रारूप को अंतिम रूप देगी। जनवरी (इसी महीने) के दूसरे हफ्ते में पार्टी का घोषणापत्र जारी होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *