Mon. Jan 19th, 2026

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कराया नामांकन, मुख्यमंत्री धामी रहे मौजूद

-नामांकन से पहले मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हर की पैड़ी में पूजा की। आज मदन कौशिक सहित भाजपा के 5 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। विधानसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में 28 जनवरी तक नामांकन होंगे।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करते समय उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, भाजपा विधायक सुरेश राठौर व आदेश चौहान मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान कहा कि हम अपनी जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त हैं। हरिद्वार में हमारी पिछली बार से भी अधिक सीटें आने वाली हैं। नामांकन से पहले प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हर की पैड़ी में पूजा की। उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 28 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।

दूसरी तरफ, नई टिहरी में धनौल्टी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार व प्रतापनगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह पंवार उर्फ गुड्डू भाई ने नामांकन पत्र जमा किये। रुद्रप्रयाग में भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी और यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी केदार सिंह रावत ने भी नामांकन कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *