उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची की जारी
-आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। मोहनिया ने टिकट मिलने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी है।
पार्टी की दूसरी सूची में 18 प्रत्याशियों के नाम हैं। रायपुर विधानसभा से नवीन प्रिशाली को प्रत्याशी बनाया गया है तो घाट आंदोलन के नेता गुड्डु लाल को थराली विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है। अब तक आम आदमी पार्टी ने 42 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
दूसरी सूची में इन 18 प्रत्याशियों के नाम
1- गुड्डू लाल – थराली(SC)
2- सुमंत तिवारी – केदारनाथ
3- अमेन्द्र बिष्ट – धनौल्टी
4- नवीन पिरशाली – रायपुर
5- रविन्द्र आनंद – देहरादून कैंट
6- त्रिलोक सिंह नेगी – टिहरी
7- राजू मौर्य – डोईवाला
8- ममता सिंह – ज्वालापुर (SC)
9- मनोरमा त्यागी – खानपुर
10- गजेंद्र चौहान – श्रीनगर
11- अरविंद वर्मा – कोटद्वार
12- नारायण सुराड़ी – धारचूला
13- प्रकाश चंद्र उपाध्याय – द्वाराहाट
14- तारा दत्त पांडेय – जागेश्वर
15- सागर पांडेय – भीमताल
16- डॉ भुवन आर्य -नैनीताल (SC)
17- जरनैल सिंह काली – गदरपुर
18- कुलवन्त सिंह (किच्छा)