कांग्रेस की सूची नहीं हुई जारी, अब बनाई एक और कमेटी
-चर्चा है कि 15 टिकटों पर अभी भी एकराय नहीं है। ऐसे में पार्टी ने एक नई कमेटी बनाई है, जो टिकटों को लेकर मंथन करेगी।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पार्टी प्रत्याशियों की सूची कांग्रेस आज भी जारी नहीं कर पाई है। चर्चा है कि 15 टिकटों पर अभी भी एकराय नहीं है। ऐसे में पार्टी ने एक नई कमेटी बनाई है, जो टिकटों को लेकर मंथन करेगी। कमेटी में वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक व केसी वेणुगोपाल को शामिल किया गया है।
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नहीं चाहती है कि टिकट बंटवारे के बाद किसी सीट पर बगावत हो या हंगामे की स्थिति बने, इसलिए फूंक-फूंक कर कदम रखा जा रहा है। प्रत्येक सीट के दावेदार पर चर्चा की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है आज देर रात तक 50 से 55 प्रत्याशियों ऐलान हो जाएगा। दूसरी तरफ, प्रत्याशियों का ऐलान न होने से नेताओं के साथ ही कार्यकर्ता भी उकता गए हैं। कई लोगों की उकताहट सोशल मीडिया में भी दिख रही है।