Sat. Nov 23rd, 2024

उत्तराखंड के मैदानी जनपदों में उच्च शिक्षा बंद, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने दिए निर्देश

-राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने लिया फैसला। 30 अप्रैल तक मैदानी जनपदों के उच्च शिक्षण संस्थान बन्द रहेंगे। विभागीय मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने दिए निर्देश। अन्य जनपदों में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मोड में जारी रहेगी पढ़ाई।

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। उत्तराखंड में कोराना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के मैदानी जनपदों में उच्च शिक्षा संस्थान 30 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। इनमें देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंहनगर व कोटद्वार भाबर के शिक्षण संस्थान शामिल हैं। इन संस्थानों में छात्र-छात्राओं को आॅनलाइन पढ़ाई कराई जायेगी। जबकि, राज्य के अन्य जनपदों के शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे, वहां ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मोड में पढ़ाई होगी, इसके निर्देश उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दिए हैं।
मीडिया को जारी बयान में डाॅ धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। विशेषकर अधिक जनसंख्या वाले मैदानी जनपदों में कोरोना का प्रभाव अधिक देखा जा रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य के चार जनपदों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंहनगर व कोटद्वार भाबर के सभी राजकीय व निजी शिक्षण संस्थनों को 30 अप्रैल तक बन्द रखने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये हैं। इन शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑनलाइन कराने के निर्देश दिये गये हैं। जबकि, राज्य के अन्य जनपदों में सभी उच्च शिक्षा संस्थान खुले रहेंगे। लेकिन, छात्र-छात्राओं को कालेज आने की बाघ्यता नहीं होगी। इन शिक्षण संस्थानों में ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों मोड में पढ़ाई रहेगी।

राजकीय महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों 4-जी नेटवर्क सेवा से जुड़े

रावत ने कहा कि कोरोना के प्रभाव को देखते हुए गत वर्ष ही राज्य के सभी राजकीय महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों के साथ निजी शिक्षा संस्थानों को भी ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिये गये थे। परिणाम यह रहा कि वर्तमान में राज्य के लगभग सभी राजकीय महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों को 4-जी नेटवर्क सेवा से जोड़ दिया गया है। जबकि, निजी शिक्षण संस्थानों ने भी अपने स्तर से ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की ताकि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में किसी तरह का व्यवधान न हो।

शासन स्तर से माॅनिटिरिंग की होगी व्यवस्था

विभागीय मंत्री ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अब छात्रों व शिक्षकों को कोविड संक्रमण के नियमों का पालन करते हुए पढ़ाई जारी रखनी होगी। सबको इन्हीं परिस्थिति में जीने की आदत डालनी होगी, तभी हम आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई को बेहतर बनाने के लिए शासन स्तर से माॅनिटिरिंग की व्यवस्था की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *