Tue. Jan 20th, 2026

उत्तराखंड की तीन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय महिला बाॕक्सिंग चैम्पियनशिप में चयन

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड की तीन महिला खिलाडियों निवेदिता, आयुषी भट्ट व नेहा शर्मा का राष्ट्रीय महिला बाॕक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है। तीनों खिलाड़ी कलसे हिसार हरियाणा में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेंगी।

गौतम बॉक्सिंग संस्था के संस्थापक ब्रिगेडियर पीएस गुरूंग ने बताया कि 21 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक हिंसार हरियाणा के सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल में पाँचवीं महिला राष्ट्रीय बाॕक्सिंग चैम्पियनशिप आयोजित हो रही है। इसमें गौतम बाॕक्सिंग संस्था की तीन महिला खिलाडी़ निवेदिता, आयुषी भट्ट व नेहा शर्मा उत्तराखण्ड राज्य की टीम से प्रतिभाग कर रहीं है। उन्होंने तीनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि तीनों मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।

उत्तराखण्ड सरकार के संयुक्त खेल सचिव डॉ धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट इस प्रतियोगिता के टेक्निकल डेलिकेट होंगे। जबकि, गौतम बाॕक्सिंग संस्था के संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार ऐरी निर्णायक समिति सदस्य नियुक्त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *