उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष के अधिकार व कार्यालय सीज
-मुख्यमंत्री के आदेश पर हुई कार्रवाई, जिलाधिकारी एक सप्ताह में देंगे रिपोर्ट
देहरादून (dehradun)। उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष (uttarkashi hila Panchayat adhyaksha) दीपक बिजल्वाण (Deepak bijalwan) के खिलाफ सरकार ने बड़ी कार्यवाही (action) की है। मुख्यमंत्री (cm) त्रिवेंद्र सिंह रावत (trivendra Singh rawat) के निर्देश पर दीपक बिजल्वाण के सभी अधिकार सीज कर दिए गए हैं। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यालय भी सील (office seal) कर दिया गया है।
भाजपा के जिला पंचायत सदस्य ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से इसकी लिखित शिकायत की थी। मुख्यमंत्री ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए। इसके बाद गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने आदेश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी एक सप्ताह में देंगे जांच रिपोर्ट
उत्तरकाशी के जखोली से भाजपा के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत ने जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजवान पर वित्तीय अनियमितताओं को कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस पर जिलाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट आयुक्त गढ़वाल मण्डल को सौंपनी है।