Fri. Nov 22nd, 2024

सिलक्यारा पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह, राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया

सिलक्यारा में मजदूरों का राहत व बचाव का काम जारी है। सुरंग में आए मलबे में जैक एंड पुश अर्थ ऑगर मशीन के जरिए पहला पाइप डाला जा चुका है। जिसके बाद ड्रिलिंग का काम लगातार जारी है।

केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा में साइट पर पहुंचकर निरीक्षण किया और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि काम चल रहा है। हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। सभी एक्सपर्ट से बातचीत करके हमारा पूरा प्रयास है कि मजदूरों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए। उनसे बात हुई है। हम सब तरह के विकल्प देख रहे हैं।

वीके सिंह ने कहा कि शुरुआती बचाव कार्य में ड्रिलिंग मशीन का उपयोग किया जा रहा था, जिस कारण कुछ हिस्सों में गड़बड़ी हुई, यही कारण है कि हमने इसे रोक दिया, क्योंकि इससे अधिक खतरनाक साबित हो सकता था। अब एक नई मशीन का उपयोग किया जा रहा है। इस काम को दो-तीन दिनों में पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *