उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद, 12वीं स्थगित, शिक्षा मंत्री ने छात्र-छात्राओं को दी जानकारी
-शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने छात्र छात्राओं को वर्चुअली किया संबोधित
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा निरस्त कर दी गई है यानी 10वीं की परीक्षा नहीं होगी। जबकि, 12वीं की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार होने पर 12वीं की परीक्षा कराई जाएगी।
शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे ने वर्चुअली माध्यम से संबोधित करते हुए उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की निरस्त व स्थगित करने की जानकारी थी। पांडे ने बताया कि यशस्वी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (@TIRATHSRAWAT) के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण परीक्षार्थियों की सुरक्षा व बचाव को ध्यान में रखते हुए उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
पांडे ने कहा कि मैं प्रदेशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कुशल नेतृत्व में आगे भी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य व उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए ही निर्णय लिए जाएंगे।
इसी क्रम में सभी से आग्रह है कि कोरोना (COVID-19) वायरस से सुरक्षा व बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि सभी स्वस्थ और सुरक्षित रहें।
