Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षायें चार मई से, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने घोषित किया परीक्षा कार्यक्रम

शिक्षा मंत्री ने बताया कि चार मई से 22 मई तक हाई स्कूल के 21 व इंटर में 40 प्रश्नपत्रों की लिखित परीक्षा होगी। हाईस्कूल की सुबह आठ से 11 बजे तक और इंटर की दोपहर दो बजे से पांच बजे तक परीक्षा होगी। वहीं, तीन अप्रैल से 25 अप्रैल तक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा और आंतरिक परीक्षाओं का मूल्यांकन होगा।

-शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे ने परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षाओं के लिए शुभकामनायें दी।

देहरादून (dehradun)। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षायें (uttrakhand board exams) चार मई से शुरू होंगी और 22 मई को पूरी हो जाएंगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शनिवार (आज) को बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जून में परीक्षाओं का मूल्यांकन होगा और जुलाई में परीक्षाफल घोषित किए जाएंगे।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे (education minister Arvind Pandey) व बोर्ड सचिव डॉ नीता तिवारी (board secretary Dr Neeta Tiwari) ने प्रेसवार्ता में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की। पांडे ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण 10 महीने से स्कूल कालेज बंद (schools colleges closed on 10 manths) हैं। इससे बच्चों को पढ़ाई प्रभावित हुई है। आनलाइन पढ़ाई के तमाम प्रयास किए गए, जो काफी हद तक सफल रहे।

हाईस्कूल के 21 व इंटर के 40 प्रश्नपत्रों होगी परीक्षा

शिक्षा मंत्री ने बताया कि चार मई से 22 मई तक हाई स्कूल के 21 व इंटर में 40 प्रश्नपत्रों की लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा दो पालियाें में होगी। हाईस्कूल की सुबह आठ से 11 बजे तक और इंटर की दोपहर दो बजे से पांच बजे तक परीक्षा होगी।

घोषणानुसार उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषदीय हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम 

दिनांक 3 अप्रैल 2021 से 25 अप्रैल 2021 तक : इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाओं का संपादन और हाईस्कूल प्रयोगात्मक परीक्षा एवं आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाएं संपन्न होंगी।

दिनांक 4 मई 2021 से 22 मई 2021 तक : हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षा संपन्न होंगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 बजे के मध्य संपादित होंगी।

दिनांक 23 मई 2021 से 29 मई 2021 तक : लिखित उत्तर पुस्तिकाएं, उप संकलन केंद्रों द्वारा मुख्य संकलन केंद्र पर जमा की जाएँगी।

दिनांक 01 जून 2021 से 15 जून 2021 तक : लिखित उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य।

दिनांक 16 जून 2021 से 15 जुलाई 2021 तक : हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम की तैयारी एवं परीक्षाफल की घोषणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *