उत्तराखंड में नहीं होगी 12वीं की परीक्षा, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने की घोषणा
-कल प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोविड के खतरे को देखते हुए 12वीं की परीक्षा रद करने का निर्णय लिया गया था। अब केंद्रीय स्तर पर हुए निर्णय को स्वीकार करते हुए उत्तराखंड में भी परीक्षाएं रद कर दी गई हैं।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को भी रद कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने पहले ही परीक्षाएं रद कर दी थी। केन्द्र स्तर पर हुए निर्णय के आधार पर ही उत्तराखंड इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को रद किया गया।
पांडे ने कहा कि छात्र छात्राओं व शिक्षको की सुरक्षा व बचाव को देखते हुए सरकार ने परीक्षाएं रद करने निर्णय लिया है। छात्रों को प्रमोट किया जाएगा।
गौरतलब है कि कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोविड के खतरे को देखते हुए 12वीं की परीक्षा रद करने का निर्णय लिया गया था। उसके बाद केंद्रीय स्तर पर हुए निर्णय को स्वीकार करते हुए आज उत्तराखंड में भी परीक्षाएं रद कर दी गई हैं।