उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कोच वसीम जाफर ने दिया इस्तीफा
-वसीम जाफर को अगस्त 2020 में दी गई थी सीनियर टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी।
देहरादून (Dehradun)। वसीम जाफर (Wasim Jafar) ने उत्तराखंड सीनियर टीम के मुख्य कोच (senior cricket team coach) पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे में उन्होंने कहा कि विजय हजारे ट्रॉफी की टीम घोषित करने से पहले उनसे नहीं पूछा गया। उनसे सलाह तक नहीं ली गई। ऐसी स्थिति में काम करना उनके लिए मुश्किल है। उन्होंने सीएयू पदाधिकारियों और सलेक्शन कमेटी पर चयन में मनमानी सहित कई आरोप लगाए।
जाफर ने सलेक्शन कमेटी पर लगाए आरोप
जाफर का आरोप है कि सलेक्शन कमेटी ने सीएयू पदाधिकारियों के दबाव में टीम चुनी। उन्हें उनकी पसंद की टीम नहीं दी जा रही है। विजय हजारे ट्रॉफी को लेकर जो टीम चुनी गई है, उसको लेकर उनसे बातचीत नहीं की गई। उनसे न कुछ पूछा गया न सुझाव मांगे गए। मुख्य कोच के रूप में ऐसी परिस्थिति में काम नहीं किया जा सकता।
जाफर के आरोप बेबुनियाद: महिम
सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने जाफर के आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि जाफर को उनकी पसंद की टीम दी गई है। इकबाल अब्दुला सहित महत्वपूर्ण खिलाड़ियों का चयन उनके कहने पर ही किया गया। टीम चयन के दौरान उनका सलेक्शन कमेटी के साथ विवाद हुआ। विवाद आगे न बढ़े, इसलिए उन्हीं की पसंद की टीम दी गई। टीम परफॉर्म नहीं कर पाई तो सवाल उठने ही थे। अब विजय हजारे ट्रॉफी की टीम को लेकर भी चयनकर्ता और जाफर के बीच विवाद हुआ। चयनकर्ताओं ने टीम फाइनल करने से पहले जाफर को कई फोन किए। लेकिन, उन्होंने जवाब नहीं दिया।
जाफर को अगस्त 2020 में दी गई जिम्मेदारी
वसीम जाफर को अगस्त 2020 में उत्तराखंड के मुख्य कोच की जिम्मेदारी दी गई थी। हालांकि, इस दौरान आईपीएल के चलते उन्होंने विधिवत कोचिंग शुरू नहीं की। आईपीएल खत्म होने के बाद नवंबर 2020 में उनका क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के साथ कांट्रेक्ट हुआ। इसके बाद टीम ने उनकी कोचिंग में ही सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में हिस्सा लिया।