उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: भाजपा ने छह बागी नेताओं को पार्टी से निकाला
-भाजपा नेतृत्व ने नामांकन वापसी के लिए मनाने में नाकाम रहने के बाद इन्हें पार्टी से निष्कासित किया है।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तराखंड में छह बागी नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। विधानसभा चुनाव के लिए इन्होंने पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है। भाजपा की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी ने बताया कि निष्कासित लोगों में रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल, टीका प्रसाद मैखुरी, महावीर सिंह, जितेंद्र नेगी, धीरेंद्र चौहान और मनोज शाह शामिल हैं।
भाजपा नेतृत्व ने नामांकन वापसी के लिए मनाने में नाकाम रहने के बाद इन्हें पार्टी से निष्कासित किया है। पार्टी से टिकट न मिलने के बाद ठुकराल ने रुद्रपुर से, मैखुरी ने कर्णप्रयाग से, रंमहावीर सिंह ने धनोल्टी से, नेगी ने डोईवाला से, चौहान ने कोटद्वार से और मनोज शाह ने भीमताल से नामंकन दाखिल किया है। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 14 फरवरी को होना है।