उत्तराखंड को मिली कोविड़ वैक्सीन की चौथी खेप, हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्कर्स को मिलेगी वैक्सीन
-गुरुवार को विशेष विमान से उत्तराखंड पहुंचीं वैक्सीन। उत्तराखंड पहुंचे के बाद विभिन्न जनपदों की भेजी गई वैक्सीन
देहरादून (Dehradun)। कोरोना वायरस से बचाव के लिए उत्तराखंड को कोविड वैक्सीन (kovid vaccine) की चौथी खेप मिल गई है। केंद्र सरकार ने पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से एक लाख 93 हजार 500 कोविशील्ड वैक्सीन विशेष विमान से उत्तराखंड को भेजी हैं। ये वैक्सीन फ्रंट लाइन वर्करों को लगाई जाएंगी।
गुरुवार को पुणे से विशेष विमान से कोविशील्ड वैक्सीन की खेप दोपहर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची। वहां से वैक्सीनेशन वेन से वैक्सीन को राज्य वैक्सीन स्टोर चंदरनगर पहुंचा गया। इसके बाद उत्तरकाशी जनपद को छोड़कर बाकी सभी 12 जनपदों को वैक्सीन भेज दी गई।
वैक्सीन फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि केंद्र से मिली वैक्सीन फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी। इसके साथ ही वैक्सीन लगवाने से छूट गए हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी।
राज्य में 181205 हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्कर्स का किया गया पंजीकरण
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉ सरोज नैथानी ने बताया कि 10 फरवरी तक केंद्र के कोविन पोर्टल पर 181205 हेल्थ वर्करों व फ्रंट लाइन वर्करों का पंजीकरण किया गया है।
हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्कर्स की संख्या के अनुरूप प्रदेश को 398651 वैक्सीन डोज उपयोग में लाई जाएगी। प्रत्येक हेल्थ वर्कर व फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन की दो डोज दी जाएगी। इसके हिसाब से राज्य में पर्याप्त वैक्सीन पहुंच गई है।
पंजीकरण की तिथि बढ़ी
कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्र के कोविन पोर्टल पर राजस्व, पंचायतीराज विभाग के फ्रंट लाइन वर्कर्स का पंजीकरण किया जा सकेगा। केंद्र सरकार ने फ्रंट लाइन वर्करों के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ाई है।
29 मार्च से लगेगी दूसरी डोज
प्रदेश में जिन हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। उन्हें दूसरी डोज 19 मार्च से शुरू की जाएगी। केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार 28 दिन के बाद अनिवार्य रूप से वैक्सीन की दूसरी डोज लगानी जरूरी है। इसके बाद ही शरीर में एंटी बॉडी विकसित होने लगेगी।