Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक में हुए कई निर्णय, मुख्यमंत्री को किया अधिकृत

-मुख्यमंत्री की अध्यक्षता ने आज हुई कैबिनेट की बैठक

देहरादून (dehradun)। उत्तराखंड सरकार की आज हुई कैबिनेट बैठक (kebinet meeting) में चर्चा के बाद कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। केन्द्र सरकार की ओर से कुंभ मेला 2021 के लिए जारी गाइडलाइन पर निर्णय के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (trivendra Singh Rawat) को अधिकृत किया गया। महाकुंभ को लेकर जल्द ही राज्य सरकार की ओर से एसओपी (sop) जारी की जाएगी।

बैठक में इन बिंदुओं पर हुआ निर्णय

-स्वच्छ भारत मिशन में जिला स्तर पर बनाई समितियों में संशोधन किया गया। समितियों में सांसद, विधायक और मंत्रियों के नामित सदस्य होंगे।

-जल जीवन मिशन में 97 पदों पर बनी सहमति, मंजूर

-उत्तराखंड अग्निशमन आपात सेवा अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारी सेवा नियमावली में किए गए 2 संशोधन

-उत्तराखंड पुलिस निरीक्षक व उप निरीक्षक सेवा नियमावली में भी संशोधन

– उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में एक मार्च से 10 मार्च तक होगा। 4 मार्च को बजट रखा जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *