उत्तराखंड सरकार मनाएगी उत्सव, थीम होगी.. बातें कम काम ज्यादा
-उत्तराखंड सरकार के चार साल पूरे होने का उत्सव मानने की तैयारियां जोरों पर हैं। 18 मार्च को मुख्य कार्यक्रम डोईवाला विधानसभा ने होगा। वहां से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेशभर के कार्यक्रमों को ऑनलाइन संबोधित करेंगे।
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो) (shabd rath news)। उत्तराखंड में भाजपा सरकार (Uttrakhand government) के चार साल के कार्यकाल (completed four years) का उत्सव (festival) मनाने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इसके तहत होने वाले कार्यक्रम में स्थानीय विधायक आयोजन समिति का अध्यक्ष होगा। जबकि, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष व दायित्वधारी उपाध्यक्ष बनाया गया है। 18 मार्च के कार्यक्रम की थीम ‘बातें कम-काम ज्यादा’ रखी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय (CM office) से इसके आदेश भी जारी हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री की विधानसभा में होगा मुख्य कार्यक्रम
18 मार्च को होने वाला मुख्य कार्यक्रम डोईवाला विधानसभा में होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) यहां से सभी विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों को ऑनलाइन संबोधित करेंगे। कई कार्यक्रमों में सांसद मुख्य अतिथि रहेंगे। सभी दायित्वधारियों को भी इन आयोजनों की जिम्मेदारी दी गई है। निगम क्षेत्र में मेयर, पालिका क्षेत्र में पालिकाध्यक्ष, पंचायतों में जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष आयोजन समिति के उपाध्यक्ष रहेंगे। सरकार ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के विधायकों को विधानसभावार बनाई समितियों में शामिल किया है। उन्हें भी आयोजन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
मुख्यमंत्री की टीम रहेगी मुख्य भूमिका में
आयोजन समिति के समन्वयक की भूमिका में मुख्यमंत्री की टीम रहेगी। इस समिति में ओएसडी, मीडिया सलाहकार, को-ऑर्डिनेटर, प्रोटोकॉल अफसर व जनसंपर्क अधिकारी भी शामिल किए गए हैं। ओएसडी धीरेंद्र पंवार देहरादून, पीआरओ शैलेंद्र त्यागी हरिद्वार, वित्त सलाहकार आलोक भट्ट पौड़ी, मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट टिहरी, औद्योगिक सलाहकार केएस पंवार रुद्रप्रयाग, प्रोटोकॉल अफसर आनंद रावत उत्तरकाशी, आईटी सलाहकार रविंद्र पेटवाल चमोली, ओएसडी अभय रावत यूएसनगर, ऊर्बादत्त भट्ट नैनीताल, विनीत बिष्ट अल्मोड़ा, पीआरओ विजय बिष्ट बागेश्वर, मीडिया को-र्डिनेटर दर्शन सिंह रावत चंपावत व ओएसडी जगदीश चंद्र खुल्बे को पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी मिली है।