Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड (नैनीताल) हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस आरएस चौहान

-सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का तबादला उत्तराखंड कर दिया है। अब चौहान उत्तराखंड में नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे।

देहरादून (dehradun)। जस्टिस आरएस चौहान (justice RS Chauhan) उत्तराखंड के नए मुख्य न्यायाधीश (chief justice in Uttarakhand) होंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बड़ा फैसला लेते हुए उनका तबादला (transfer) किया है। चौहान वर्तमान में तेलंगाना हाईकोर्ट (Telangana high court) के मुख्य न्यायाधीश थे।

24 दिसंबर 1959 को जन्मे जस्टिस चौहान ने 1980 में अमेरिका के आर्काडिया यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। जबक, 1983 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली। चौहान 2005 में राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त हुए। इसके बाद 2015 में कर्नाटक हाईकोर्ट के न्यायाधीश बनाए गए। 2018 में आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के संयुक्त हाईकोर्ट में उनकी नियुक्ति हुई थी।हाईकोर्ट के विभाजन के बाद से उन्हें तेलंगाना हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया। अब उनका तबादला उत्तराखंड में किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *