Thu. Dec 18th, 2025

दिल्ली में किसानों ने उड़ाई कानून की धज्जियां, उत्तराखंड में भी अलर्ट

-दिल्ली किसान रैली में हुए उपद्रव के बाद डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने जारी किए आदेश

देहरादून (Dehradun)। दिल्ली में किसान रैली (Delhi kisan raili) के दौरान हुई झड़प के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट (uttrakhand police alert) मोड पर है। डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने एसएसपी देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर और नैनीताल को निर्देश दिए हैं कि जनपद के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कड़ी की जाए। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने को कहा गया है।
मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में किसानों ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी। दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर परेड के लिए रूट तय किए हुए थे। बावजूद इसके दिल्‍ली की सड़कों पर किसानों ने तांडव मचाया। इसके बाद उत्‍तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *