उत्तराखंड पुलिस का मोनोग्राम लगाना अनिवार्य, दून एसएसपी ने खुद कर्मचारियों को लगाए मोनोग्राम
-डीजीपी अशोक कुमार ने जारी किए हैं मोनोग्राम लगाने के आदेश
देहरादून (dehradun)। उत्तराखंड पुलिस विभाग (Uttrakhand police department) में तैनात प्रत्येक कर्मचारी को वर्दी के साथ बाएं हाथ पर उत्तराखंड पुलिस का मोनोग्राम (monogram) अनिवार्य रूप से लगाना होगा। डीजीपी अशोक कुमार (dgp Ashok Kumar) ने इसके आदेश जारी किए। आदेश का पालन करते हुए एसएसपी देहरादून (SSP dehradun) डॉ योगेंद्र सिंह रावत (Dr yogendra Singh Rawat) ने सोमवार को खुद कुछ कर्मचारियों के मोनोग्राम भी लगाए। साथ ही आदेश का पालन करने के निर्देश कर्मियों को दिए।
आदेश में कहा गया है कि पुलिस में नियुक्त हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस, पीएसी, आईआरबी, एसडीआरएफ, फायर सर्विस व पुलिस दूरसंचार को वर्दी धारण करते समय कमीज के बायें बाजू पर उत्तराखण्ड पुलिस का मोनोग्राम (प्रतीक चिन्ह) धारण करना होगा। आदेशों का पालन करते हुए एसएसपी देहरादून डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने एसएसपी पुलिस कार्यालय देहरादून में पुलिस कर्मियों की वर्दी में उत्तराखण्ड पुलिस का मोनोग्राम (प्रतीक चिन्ह) लगाया। साथ ही प्रधान लिपिक को निर्देश दिए कि जनपद के सभी थाना/शाखा प्रभारियों को अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल को प्रतीक चिन्ह धारण करने के आदेश की जानकारी दें और उसका पालन करवाएं।