लोक सेवा आयोग ने दिया गलत आवेदन सुधारने का मौका, 30 दिसंबर अंतिम तिथि
-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रवक्ता संवर्ग के लिए मांगे आवेदन
देहरादून (dehradun)। उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) परीक्षा के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आवेदन मांगे हैं। इस परीक्षा के लिए जिन्होंने पहले आवेदन किया था यदि उनके आवेदन पत्र में किसी तरह की गलती है। आयोग ने उन्हें भी सुधार का मौका दिया है। वह दोबारा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है। आवेदन ऑनलाइन होगा।
आयोग के सचिव कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि प्रवक्ता भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की पहले स्क्रीनिंग परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) होगी। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों की विषयवार लिखित परीक्षा होगी। वस्तुनिष्ठ परीक्षा का पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। अभ्यर्थी उसे देख सकते हैं।
आयोग ने दिया कैंसिल का ऑप्शन
ऑनलाइन आवेदन में जिन अभ्यर्थियों ने गलत आवेदन किया है। उसे निरस्त करने के लिए आयोग ने वेबसाइट में ऑप्शन दिया है। जिन्होंने आवेदन गलत भर दिया है वह पहले किया आवेदन निरस्त कर दोबारा नया आवेदन कर सकते हैं। उन्हें शुल्क भी दोबारा देना होगा। पहले का शुल्क वापस नहीं होगा। 30 दिसम्बर तक इसमें सुधार किया जा सकता है।
ऐसे अभ्यर्थियों को नए आवेदन पत्र की प्रति व सभी अभिलेखों की प्रति 15 जनवरी तक आयोग को उपलब्ध करवा नी होगी।
