Fri. Nov 22nd, 2024

अबकी बार गैरसैंण ने होगा राज्य स्थापना दिवस समारोह, बड़ी घोषणा की संभावना

मुख्यमंत्री सोमवार को पहुंचेंगे गैरसैंण, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली को भी अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि

देहरादून (dehradun)। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस (uttrakhand rajya sthapna diwas) समारोह इस बार ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण (गैरसैंण) gairsain में होगा। मुख्यमंत्री (cm) त्रिवेंद्र सिंह रावत (trivendra singh rawat) सोमवार 9 नवंबर को सुबह गैरसैंण पहुंचेंगे। राज्य स्थापना दिवस पर गैरसैंण में कुछ बड़ी घोषणा करने की चर्चा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि गैरसैंण को जिला घोषित किया जा सकता है।

इस तरह है मुख्यमंत्री का गैरसैंण का कार्यक्रम

तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 9 नवंबर सोमवार को दोपहर 12ः55 बजे हैलीकाॅप्टर से भराड़ीसैंण हैलीपैड पहुंचेंगे। 1ः20 बजे भराड़ीसैण मन्दिर में दर्शन व पूजा अर्चना करेंगे। 1ः55 बजे विधानसभा भराडीसैण पहुंचेंगे। कार्यक्रम के बाद 3ः15 बजे विधानसभा परिसर से मुख्यमंत्री आवास भराडीसैण के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री 10 नवम्बर 7ः10 बजे सारकोट के लिए पैदल रवाना होंगे। 10ः10 बजे कोदियाबगड़ दूधातोली में वीर चन्द्र सिंह गढवाली की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। 10ः50 बजे वहां से विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण के लिए रवाना होंगे। 1ः35 बजे विधानसभा भराड़ीसैंण में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। 2ः10 पर मुख्यमंत्री आवास के लिए प्रस्थान करेंगे। अपराहन 3 बजे कार से भराड़ीसैंण हैलीपैड के लिए रवाना होंगे। 3ः15 बजे हैलीकाॅप्टर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *